खुशखबरी! पुणे में ऑटो क्लीन एप्लायन्सेस लांच हुआ

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन –  देश में लार्ज किचन अप्लायन्सेस का बाजार दो हजार करोड़ से ढाई हजार करोड़ रुपए तक है। फिलहाल इंपोर्ट पर आधारित इस क्षेत्र में अगले दो-तीन सालों में मेक इन इंडिया के अंतर्गत उत्पादन शुरू हो जाने की संभावना है, व हम इस विषय में विचार कर रहे हैं। यह जानकारी कूचिना कंपनी के संचालक नमित बाजोरिया ने बुधवार को होटल ओ में आयोजित पत्रकार-वार्ता में दी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का उपयोग करते हुए ऑटो क्लीन करने वाले एप्लायन्सेस कंपनी ने पुणे व महाराष्ट्र के बाजार में बुधवार को लांच किए। इंपोर्टेड उपकरणों में प्रयुक्त किए जाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स की तकनीक कंपनी ने भारत में विकसित की है। 2018 में कंपनी का सेल्स रेवेन्यू 250 करोड़ रुपए था। यह इंडस्ट्री प्रति वर्ष 10-15% की दर से प्रगति कर रही है। यह जानकारी देते हुए नमित बाजोरिया ने बताया कहा, ङ्गजीएसटी के चलते अब किचन एप्लायन्सेस एवं चिमनी आदि उत्पादों की बिक्री व व्यवसाय सरल हो गया है। पुणे में हमारे 70 डीलर हैं। इस साल से हमने बांग्ला देश, नेपाल व भूटान में एक्सपोर्ट भी शुरू किया है। उन्होंने बताया कि नई ऑटो क्लीन चिमनियों की कीमत 24 हजार से 50 हजार रुपए तक है। ये उत्पाद सभी डीलर्स के पास उपलब्ध हैं।