खुशखबरी ! केवल 48 घंटे में लोन दे रही ये कंपनी, ऐसे करे अप्लाई 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अगर आप लोन लेकर कुछ करना चाहते है तो आपके लिए पीयर  टू पीयर  अच्छा विकल्प हो सकता है ।  रिज़र्व बैंक की निगरानी वाले इस प्लेटफार्म से कई कंपनियां जुडी है ।  एक स्टार्टअप कंपनी है फिंज़ी जहां से आप केवल 48 घंटे में लोन ले सकते है । फिंज़ी को आरबीआई ने 2018 में लाइसेंस दिया है ।

ऐसे करे अप्लाई 
लोन लेने के लिए आप https://finzy.com/borrow लिंक पर विजिट करे. यहां लोन की रकम, वजह और अवधि के बारे में आपको जानकारी देनी होगी। इसके बाद पैन कार्ड, मोबाइल और ईमेल का वेरिफिकेशन करना होगा। एड्रेस प्रूफ समेत अन्य डाक्यूमेंट्स भी उपलोड करनी होगी। सारे चीजों की समीक्षा करने के बाद आपको 48 घंटों में लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
लोन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स 
* पैन कार्ड
* पासपोर्ट साइज फोटो
* आखिरी साल का आईटी रिटर्न / फॉर्म 16
* आखिरी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
* आखिरी तीन महीने की सैलरी स्लिप
* ई-आधार या करेंट एड्रेस प्रूफ