खुशखबरी! 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिला दीवाली ‘गिफ्ट’, मंहगाई भत्ते में 5% की वृद्धि, DA 12% से बढ़कर 17% हुआ  

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- इस बार केंद्र सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा देने जा रही है. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार इस बारे में घोषणा करते हुए बताया कि, मंत्रिमंडल ने कर्मचारियों के डीए (Dearness Allowance) में पांच फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि, “सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया जाएगा. कैबिनेट ने डीए में 5 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दे दी है. फलस्वरूप, 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 62 लाख पेंशनभोगी इससे लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि इस फैसले से सरकार पर लगभग 16000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. अभी, डीए 12 प्रतिशत से बढ़कर 17 प्रतिशत हो गया है.

जावड़ेकर ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान कोष के तहत आधार कार्ड को जोड़ने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. लाभार्थी किसानों के पास अब अपने खातों को आधार से जोड़ने के लिए 30 नवंबर तक का समय होगा.