अच्छी खबर ! वाइसीएम हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित जन्में 11 नवजातों ने कोरोना को दी मात

पिंपरी, 10 नवंबर : पिछले 7 महीने में वाइसीएम हॉस्पिटल में 1 हजार 329 महिलाओं की प्रसिूति हुई. इनमें से 255 महिलाओं को कोरोना संक्रमण था. इनमें से 11 कोरोना संक्रमित महिलाओं का नवजात कोरोना संक्रमित हो गया था. इनमें से 9 बच्चों में हल्क लक्षण थे लेकिन दो नवजातों में गंभीर लक्षण थे. वाइसीएम के डॉक्टरों ने उचित उपचार के जरिये इन नवजातों को जीवनदान दिया.

पिंपरी-चिंचवड़ शहर में कोरोना का प्रसार शुरू होने के बाद महिलाओं की प्रसूति के संदर्भ में बड़ी समस्या पैदा हो गई थी. अधिकांश हॉस्पिटल में कोरोना काल में महिलाओं की प्रसूति से मना किया जा रहा था. इसलिए अप्रैल महीने से यशवंतराव चव्हाण स्मृति (वाइसीएम) हॉस्पिटल में प्रसूति विभाग शुरू किया गया. इनमें कोरोना पॉजिटिव और कोरोना नेगेटिव ऐसे दो प्रकार की महिलाओं की प्रसूति की गई. वाइसीएम में पिछले सात महीने में कुल 1 हजार 329 महिलाओं की प्रसूति हुई. इनमें 255 महिला कोरोना संक्रमित थी. इन महिलाओं द्वारा जन्म दिए गए बच्चों में से 11 नवजात कोरोना संक्रमित हुए.

इस वजह से इन नजजातों पर विशेष ध्यान ध्यान दिया गया. संक्रमित नवजातों में से 9 नवजातों में हल्के लक्षण थे. इसलिए उन्हें दो से तीन दिनों तक आइसीयू में रखा गया. जबकि दो नवजातों में गंभीर लक्षण होने के कारण उन्हें 14 दिनों तक आइसीयू में रखा गया.
नवजातों की प्रतिरोधक शक्ति कम न हो, उसे ढ़ाने और शरीर के लिए आवश्यक सभी जरूरी तत्व नवजातों को मिले इसके लिए हर नवजात को उसकी मां का दूध दिया गया. उपचार के बाद सभी नवजात ठीक हो गए और उनका स्वास्थ्य अच्छा है. जन्म के तुरंत बाद कोरोना संक्रमित 11 नवजातों का सर्वेक्षण शुरू है. इन नवजातों को घर भेजने के बाद फोन करके परिवार से इन बच्चों के संंध में जानकारी हासिल की जाती है. इनमें से कुछ नवजात दो से तीन महीने के हो गए हैं. इन बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा है और उन्हें कोई तकलीफ नहीं है.

हॉस्पिटल में जन्मे हर नवजात का पहले एक घंटे कोरोना जांच की गई. इनमें से 11 कोरोना पॉजिटिव निकले. इनमें से दो नवजातों में गंभीर लक्षण थे. उनका वाइसीएम हॉस्पिटल के बालरोग विभाग में सफल उपचार किया गया. उपचार के दौरान इन नवजातों को मां का दूध दिया जाता था. डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल कर्मचारियों के एकजुट प्रयास से बच्चे स्वस्थ हो गए. डॉ. दिपाली अंबिके (बालरोग विशेषज्ञ, वाइसीएम)