लोन लेने वालों के लिए आए ‘अच्छे दिन’ कम हो सकती है एचख

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  लगता है लोन लेने की सोच रहे ग्राहकों के लिए अच्छे दिन शुरू हो गए हैं, क्योंकि मिल रही खबरों पर यकीन करें तो होम या ऑटो लोन पर एक बार फिर से ब्याज दर में कटौती की जा सकती है। स्टेट बैंक की एक रिसर्च रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से कहा गया है कि मौजूदा आर्थिक मंदी की स्थिति में बेहतरी लाने के लिए ब्याज दर में 0।25 प्रतिशत से अधिक कटौती करने की जरूरत है। इस रिसर्च रिपोर्ट में आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में फैसला लेने का सुझाव दिया गया है।
आर्थिक वृद्धि में हल्की मंदी की स्थिति
स्टेट बैंक की शोध रिपोर्ट इकोरैप में कहा गया है कि क्या हम आर्थिक वृद्धि में हल्की मंदी का सामना कर रहे हैं। मुख्य शेयरों के सूचकांकों के जो रूझान मिल रहे हैं उससे इस तरह की नीरसता स्पष्ट रूप से झलक रही है। इस तरह से आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में भी संकेत दिए गए हैं कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के लिए दर में कटौती की गुंजाइश बनी हुई है।
मानसून की स्थिति पर निर्भर
यह भी कहा गया है कि सबकुछ मानसून की स्थिति पर निर्भर करेगा। आईसीआईसीआई बैंक का रिसर्च डिफ्यूजन इंडेक्स पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में औद्योगिक क्षेत्र में मंदी का संकेत देता है। जबकि सेवा क्षेत्र के बारे में मिला-जुला नजरिया सामने आता है।
एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 2018-19 की चौथी तिमाही में दूरसंचार उपकरण, ढांचागत सेवाओं, कृषि रसायन, पेट्रो रसायन, डेवलपर और कास्टिंग क्षेत्र में गिरावट का रूझान है। एक्सपोर्ट पर निर्भर रहने वाली दवा कंपनियां भी कमजोर बढ़त दिखा रही है। इसके बावजूद इस स्थिति को अस्थाई बताया गया है।
बता दें कि रिजर्व बैंक की ओर से पिछले दो मीटिंग से रेपो रेट में लगातार कटौती की जा रही है। दोनों बार 0।50 फीसदी रेपो रेट की कटौती हुई है। इसके बाद देश के अधिकतर बैंकों ने अपने ब्याज दर कम कर दिए हैं।