विशाखापट्‌टणम से तस्करी के लिए ले जा रहा 3 करोड़ का सोना जब्त

सोलापुर पुलिस की कार्रवाई

पुणे प्रतिनिधि

सोलापुर स्थानिय अपराध विभाग की पुलिस ने रविवार की रात सोलापुर-पुणे महामार्ग स्थित सावलेश्वर टोल नाका परिसर में कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए ले जा रहा 6 किलो सोना जब्त किया। उक्त सोने की कीमत 3 करोड़ है जो विशाखापट्‌टणम से सांगली के आटपाड़ी में ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि विशाखापट्‌टणम से आटपाड़ी की ओर एक कार से सोने की तस्करी की जा रही है ऐसी खुफिया जानकारी पुलिस को मिली। उस अनुसार पुलिस ने सोलापुर-पुणे महामार्ग पर जाल बिछाया। रात करीब दस बजे सावलेश्वर टोल नाका परिसर से एक संदिग्ध कार जाते हुए पुलिस ने देखा। कार रोकने पर उसमें चालक समेत एक शख्स था। पुलिस ने पूछताछ की तब उन्होंने ठिक से जवाब नहीं दिए। इसलिए पुलिस ने कार की तलाशी ली तब चालक की सीट के नीचे लॉकर पाया गया जिसमें 1 किलो वजन के छह सोने के बिस्कुट थे। उक्त सोने को आटपाड़ी की ओर ले जाया जा रहा था। मामले की अधिक जांच जारी है।