Gold-Silver Rate : एक दिन में 350 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ सोना, यहां चेक करें नए रेट्स

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना महंगा हो गया है। आज यानि की सोमवार को सर्राफा बाजार में 10 ग्राम  सोने का भाव 391 रुपये चढ़ गया। इसका असर चांदी की कीमतों पर भी दिखा। एक किलोग्राम चांदी 713 रुपये महंगी हो गई। ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोने 222 रुपये सस्ता हुआ था। वहीं चादी का भाव 60 रुपये लुढ़क गया था।

सोने का नया भाव – दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 42,225 रुपये से बढ़कर 42,616 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। शुक्रवार को सोना 42,225 रुपये पर बंद हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,604 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

चांदी की नई कीमत – सोने की तरह चांदी में भी भारी तेजी देखी गयी। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 45,500 रुपये से बढ़कर 46,213 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। जानकारों की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी का असर घरेलू बाजार पर हुआ। जिसकी वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना के भाव में उछाल आया है।