5 दिनों की गिरावट के बाद ‘सोना-चांदी’ हुआ महंगा, जानिए आज का दर

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी आई है. पांच दिनों की गिरावट के बाद आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने में तेजी दर्ज की गई है. आज सोना 50 रुपये बढ़कर 39,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इस दौरान चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली. चांदी 150 रुपये प्रति किलो बढकर 45,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नीलामी कम होने से सोना रफ्तार पकड़ रहा है. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच चल रहा व्यापार युद्ध भी अभी चर्चा में है. इन दोनों के बीच इसको लेकर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है. साथ ही, वैश्विक स्तर पर मंदी स्थायी बनी हुई है. इस बीच, निवेशकों द्वारा कम कीमत पर सोना खरीदे जाने से, इसके भावों में तेजी आई है.

लंदन और न्यूयॉर्क से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सोने का भाव 5.65 डॉलर बढ़कर 1,464.55 डॉलर प्रति औंस हो गया. दिसंबर में अमेरिकी सोना वायदा भी 2.30 डॉलर की बढ़त से 1,465.20 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं चांदी 0.14 डॉलर बढ़कर 16.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.