बंगाल के मिट्टी में सोना होता है… कहकर हडपसर में ज्वैलर्स से 50 लाख की धोखाधड़ी

पुणे: ऑनलाइन ऑनलाइन – हडपसर में एक ज्वैलर्स से बंगाल की मिट्ठी में सोना होता है कहकर करीब 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। यह घटना साल 2020 से 2021 के दरमियान घटी। मुकेश चौधरी, उनके चाचा समेत तीन लोगों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में विपुल नंदलाल वर्मा (39, नि. माँ इमारत, हडपसर गाव) ने हडपसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज़ कराई है।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, वर्मा का हडपसर गांव में पवन ज्वेलर्स नाम की एक दुकान है। जबकि चौधरी मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है। उनका गाय और दूध डेयरी का व्यवसाय है। अंगूठी खरीदने के अवसर पर वह एक दिन चौधरी से मिला। जिसके बाद उनके बीच एक घरेलू संबंध बन गया। बाद में तीन आरोपियों ने साजिश रची।

जिसके लिए उन्होंने वर्मा को पनीर और चावल देकर उनका विश्वास जीत लिया। बाद में आरोपी फिर्यादी के पिता के पास भी पहुंच गया और कहने लगा की उसके पास बंगाल से लाई गई मिट्टी है। मिट्टी को गर्म करने के बाद उसके सोना निकलता है। जिसके बाद आरोपी ने छल से उसी मिट्टी को गर्म कर सोना निकाल कर दिखाया।

आरोपी चौधरी ने घर में शादी है कहकर शिकायतकर्ता से पैसे की मांग की। बदले में, उसने उन्हें बंगाल से लाई गई 4 किलो मिट्टी दी। तीनों आरोपियों ने मिट्टी सौंपने के बाद शिकायतकर्ता से 48 तोले विभिन्न प्रकार के सोने के गहने और 30 लाख रुपये नकद लिए। हालांकि जब शिकायतकर्ता मिट्टी को गर्म करके सोना बनाने की कोशिश की, तो मिट्टी सोने में नहीं बदली।

जिसके बाद वर्मा को अहसास हुआ की वह धोखाधड़ी के शिकार हो गया है। वर्मा ने अब हडपसर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।  मामले की जांच उपनिरीक्षक सौरव माने कर रहे है।