सोने में छह दिन से जारी तेजी थमी, एमसीएक्स पर कारोबार नरम

नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)| घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने में पिछले छह दिन से जारी तेजी थम गई है। विदेशी बाजार में बुधवार को सोने का भाव टूटने के कारण भारतीय बाजार पर भी उसका असर देखने को मिला।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में सोने का भाव छह साल के ऊंचे स्तर से फिसला है। कॉमेक्स पर पिछले चार दिनों से सोने में तेजी का रुख बना हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का अगस्त एक्सपायरी अनुबंध बुधवार को पूर्वाह्न् 10.14 बजे पिछले सत्र से 224 रुपये यानी 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 34,332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सोने का सबसे सक्रिय वायदा अनुबंध कमजोरी के साथ 34,465 रुपये पर खुला और 34,266 रुपये तक फिसला। एमसीएक्स पर पिछले सत्र में सोने का भाव अगस्त अनुबंध में 34,893 रुपये प्रति दस ग्राम तक उछला था।

वहीं, चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 275 रुपये यानी 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,727 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स सोने का अगस्त वायदा अनुबंध पिछले सत्र से 7.55 डॉलर यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1,411.15 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 1,407.15 डॉलर प्रति औंस तक टूटा। सोने का भाव पिछले सत्र में कॉमेक्स पर 1,442.15 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।

वहीं, चांदी के जुलाई अनुबंध में 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 15.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।