वैश्विक मंदी के बाद भी सोने चांदी की कीमतों में आई तेज़ी , जाने नए रेट्स 

 
 
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन  – सोने की कीमत के लिहाज से वैश्विक रुख ज्यादा संतोषजनक नहीं है उसके बावजूद दिल्ली आभूषण कारोबारियों में उत्साह का माहौल सोने की चमक बरक़रार रखी है । गुरुवार को दिल्ली में सोने की कीमत में 180 रुपए की उछाल दर्ज की गई । इस उछाल के साथ ही 10 ग्राम सोने की कीमत 34,350 रुपए हो गई । अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार खरीदारी बढ़ने के चांदी 50 रुपए बढ़कर 38750 रुपए प्रति किलो हो गई । जबकि न्यूयॉर्क में सोने की कीमत गिरकर 1,403. 72 डॉलर प्रति ओंस रहा जबकि चांदी गिरकर 15. 20 डॉलर प्रति ओंस रहा । जानकारों के मुताबिक उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली और डॉलर में स्थिर रुख  कारण वैश्विक स्तर पर सोने में नरमी बनी हुई है । साथ ही निवेशक सी सप्ताह जी-20 शिकार बैठक में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार के मोर्चे पर होने वाली बातचीत को लेकर भी सतर्क है ।
ये है सोने की नई कीमत 
दिल्ली सराफा बाजार में 99. 9 % और 99. 5% शुद्धता वाला सोना क्रमशः 180-180 रुपए की उछाल के साथ 34,350 और 34,180 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है । आठ ग्राम वाला सोने का सिक्का 26800 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर है । इससे पहले बुधवार को सोना 300 रुपए नीचे गया था ।
चांदी हुई महंगी
चांदी की कीमत में 50  रुपए की वृद्धि से 38,750 प्रति किलो रही जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 130 रुपए नीचे गिरकर 37604 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही । चांदी का सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमशः 1000 रुपए गिरकर 80,000 और 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा ।