लगातार तीसरे दिन सोना हुआ ‘सस्ता’ , चांदी रही ‘स्थिर’, जानिए आज के भाव

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग में कमी आने तथा डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने का असर दिल्ली सराफा बाजार में देखने को मिला. शुक्रवार को यहाँ सोने की कीमत में 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिससे सोना 39,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 46,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

लंदन और न्यूयॉर्क में सोना 3.85 डॉलर गिरकर 1,488.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी वायदा दिसंबर में 1.30 डॉलर नीचे 1,489.00 डॉलर प्रति औंस पर था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ चांदी 17.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

आज लगातार तीसरे दिन सोना सस्ता हुआ है। वहीं चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं। हालांकि, कल चांदी सस्ती हुई थी। वहीं आज चांदी की कीमतें आज स्थिर रही। हालांकि सोने के भाव में गिरावट आने से सोना खरीददारों और सराफा बाजारों की रौनक लौट आई है. सोना खरीदार काफ़िर उत्साहित हैं। विशेषज्ञों के अनुसार दीवाली के 11 दिनों के बाद शादियों के मुहूर्त शुरू होने जा रहे हैं, जिससे दोबारा सोने के भाव में उछाल आ सकता है.

visit : punesamachar.com