Gokul Milk Price Hike | अमूल दूध के साथ गोकुल दूध की कीमत भी बढ़ाने की घोषणा ; जाने नई रेट 

कोल्हापुर (Kolhapur News), 10 जुलाई : (Gokul Milk Price Hike) कोरोना (Corona) के संकट काल में आम नागरिकों को महंगाई (Inflation) का झटका लग रहा है।  पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।  अनाज और सब्जियों की भी कीमतें बढ़ी है।  अमूल के बाद अब गोकुल दूध संघ (gokul milk union) दूध की कीमत (Milk Price)  में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।  पालकमंत्री सतेज पाटिल (Satej Patil) ने इस संदर्भ में जानकारी दी है।

सतेज पाटिल (Satej Patil) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी।  इस मौके पर हसन मुश्रीफ भी उपस्थित थे।  उन्होंने  कहा कि गोकुल दूध संघ (gokul milk union)ने दूध की कीमत (Milk Price) में बढ़ोतरी की है।  भैस के दूध में प्रति लीटर 2 रुपए और और गाय के दूध (Milk) में प्रति लीटर 1 रुपए की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।  यह कीमत वृद्धि 11 जुलाई से लागू होगी।  दूध की कीमत में बढ़ोतरी से दूध उत्पादकों को राहत मिलने की बात कही जा रही है।  साथ ही कोल्हापुर (Kolhapur) जिले सहित अन्य क्षेत्रों में दूध की कीमत बढ़ाये जाने की जानकारी हसन मुश्रीफ ने दी है।

मुंबई (Mumbai) में गोकुल दूध (Gokul Milk) होगा महंगा

कोल्हापुर (Kolhapur) जिले को छोड़कर अन्य जगहों पर दूध की कीमत (Milk Price) में 2 रुपए की बढ़ोतरी होगी।  ऐसे में मुंबई (Mumbai) सहित राज्य में जहां गोकुल दूध (Gokul Milk) बेचीं जाती है वहां पर ग्राहकों को दूध खरीदने के लिए अधिक पैसे देने होंगे।  दूसरी तरफ गोकुल दूध संघ (gokul milk union) फ़िलहाल किसानों को भैस का दूध 39 रुपए जबकि गाय का दूध 26 रुपए में खरीद रही है।

एक जुलाई से अमूल दूध (Amul Milk) की कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

देश के सभी राज्यों में नई रेट (Rate) लागू हो गई है।  अमूल के सभी उत्पादनों की कीमत में बढ़ोतरी होगी।

अमूल गोल्ड (Amul Gold), अमूल शक्ति (Amul Shakti), अमूल ताजा (Amul Taaza), अमूल टी स्पेशल (Amul Tea Special), अमूल स्लिम एंड ट्रिम (Amul Slim & Trim) की कीमत प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ गई है।

करीब डेढ़ साल  के बाद अमूल (Amul) दवारा उत्पादनों की कीमत बढ़ाई गई है।

 

 

Mumbai News | मुंबई में दोनों डोज ले चुके लोगों को लोकल से सफर की छूट ?

 

IAS Officer Transfer | महाराष्ट्र के 10 IAS अधिकारियों का तबादला; PMPML के अध्यक्ष पद पर लक्ष्मीनारायण मिश्रा की नियुक्ति