कोल्हापुर में गोवा की बनावटी शराब जब्त, दो गिरफ्तार  

राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने की कारवाई 
कोल्हापूरः  कागल तालुका के चिमणगांव भारमलनगर में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा कारवाई करते हुए गोवा बनावटी शराब सहित नकली विदेशी शराब जब्त किये।
 कोल्हापुर के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम को इसकी जानकारी अपने गुप्त खबरी से मिली थी।  जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए लगभग 5 लाख 55 हजार 128 रुपए का माल जब्त किये। इस कारवाई के दौरान प्रशांत मारूती डोंगरे और तानाजी कोंडीबा वागणेकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  इन दोनों ने अपने ही घर में शराब छुपा कर रखा था।  जिसमे गोवा की नकली 750 मिली के 72 बाॅक्स, नकली देशी शराब के 180 मिली के 8 बाॅक्स साथ ही नकली विदेशी शराब के 180 मिली के 6 बाॅक्स ऐसे कुल 86 बाॅक्स शराब के साथ-साथ एक अॅक्टीव्हा गाड़ी भी जब्त किये।
यह कारवाई कोल्हापूर विभाग के विभागीय उपआयुक्त वाय. एस . पवार, जिला अधिक्षक गणेश पाटील के मार्गदर्शन में एस. एस. बरगे, के. बी. नडे, जयंत पाटील, संदीप जाणकर, सचिन कालेल, सागर शिंदे, जय शिनगारे, आर. एच. पिसे, रवी मालगे, वैभव मोरे, ने किया।