वाकड़ में गोवा मेड 12 लाख की शराब जब्त

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पृष्ठभूमि पर राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने पिंपरी चिंचवड़ शहर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीबन 12 लाख रुपए की गोवा मेड शराब के बॉक्स से लदा एक टेम्पो जब्त किया है। मंगलवार को रहाटनी के कोकणे चौक में की गई इस कार्रवाई में नागेश मारुती सावंत (29, निवासी भूमकर चौक, वाकड, पुणे) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, वाकड- नासिक फाटा मार्ग पर एक टेम्पो गोवा मेड शराब लेकर जाने वाला है, यह जानकारी मुखबिर से मिली थी। इसके अनुसार राज्य उत्पाद शुल्क विभाग पिंपरी की टीम ने रहाटनी के कोकणे चौक में आज तड़के जाल बिछाया। यहां से संदिग्ध टेम्पो को रोककर तलाशी लेने पर उसमें गोवा मेड शराब के बॉक्स भरे पाए गये।
टीम ने गोवा मेड विदेशी शराब के 139 बॉक्स और टेम्पो कुल 11 लाख 94 हजार 600 रुपये का माल बरामद किया। इसके अनुसार नागेश सावंत को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि गोवा में शराब सस्ती मिलती है, हालांकि उसे दूसरे राज्यों में बिक्री करने पर रोक है। वहां से सस्ते दामों पे शराब खरीदकर यहां के दामों पर चोरी- छिपे बेचकर बड़ा मुनाफा कमाया जाता है। इससे सरकार के राजस्व को भी चपत लगती है।