रुचि को महत्व देते हुए पाठ्यक्रम का चयन करें : डॉ. राजेंद्र कांकरिया

चिंचवड़ : समाचार ऑनलाईन – स्टूडेंट्स अपने करियर के चयन के दौरान परीक्षा में प्राप्त हुए मार्क्स को महत्व देने के स्थान पर अपनी रुचि को महत्व दें व अपनी पसंद के विषय ही चुनें। यह अपील शिवाजी विद्यापीठ के पूर्व उपकुलसचिव डॉ. राजेंद्र कांकरिया ने की। चिंचवड़ में कमला शिक्षा संकुल द्वारा संचालित प्रतिभा कॉलेज में बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण व फेल हुए स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों के संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन कमला शिक्षा संकुल के सचिव डॉ. दीपक शाह के हाथों किया गया। यहां प्राचार्य डॉ. बाबासाहेब सांगले, जयश्री मुले कनिष्ठ महाविद्यालय की उपप्राचार्या प्रो। वनिता कुर्हाडे एवं वाणिज्य विभाग प्रमुख प्रो। जस्मीन फरास आदि उपस्थित थे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. राजेंद्र कांकरिया ने कहा, बारहवीं की परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स एवं अभिभावक पाठ्यक्रम के चयन को लेकर भ्रमित हो जाते हैं। वे तय नहीं कर पाते कि कौन सी फैकल्टी चुनें, क्योंकि अधिकांश पाठ्यक्रमों के विषय में उन्हें जानकारी ही नहीं होती। सभी अभिभावक स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन जरूर करें, मगर उन्हें अपनी पसंद के पाठ्यक्रम चुनने दें। आर्थिक स्थिति के विषय में स्पष्ट जानकारी देकर उन्हें उसके अनुसार करियर के चयन हेतु प्रोत्साहित करें।

डॉ. दीपक शाह ने कहा, मुझे परीक्षा में बहुत कम मार्क्स मिले थे, मगर अपनी मेहनत व लगन के बल पर मैंने लक्ष्य निर्धारित किया व चुनौतियों का सामना करते हुए देश में सबसे पहले दूध के लिए प्लास्टिक का टिकाऊ कैन बनाकर अपनी पहचान बनाई।फ विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि संस्था में शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखकर शिक्षा के साथ चर्चा-सत्र के आयोजन कर विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों एवं एक्सपर्ट्स के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाता है।कार्यक्रम में डॉ. दीपक शाह के हाथों बारहवीं की परीक्षा में 80% से ज्यादा मार्क्स प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। प्रास्ताविक भाषण प्रो. वनिता कुर्हाडे ने दिया। प्रो. संध्या गोरे ने आभार माना।