मरीजों की कोरोना रिपोर्ट जल्द से जल्द दें; मुख्यमंत्री का आदेश

मुंबई : कोरोना के बढ़ते प्रभाव की पृष्ठभूमि पर टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है। हालांकि टेस्ट रिपोर्ट मिलने में 4 से 5 दिन लग रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मरीजो की रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक नियोजन करने का आदेश मुंबई के सभी लैब को दिए हैं।

ठाकरे ने ऑनलाइन बैठक में मनपा क्षेत्र में कोरोना परिस्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर ठाकरे ने कहा कि वर्तमान में संक्रमित मरीजो के लिए पर्याप्त व्यवस्था है, फिर भी अतिरिक्त बेड की उपलब्धता पर बल दे। इसके साथ ही ऑक्सीजन और दवाईयो की आपूर्ति के लिए उत्पादक अथवा आपूर्ति करानेवालो के बीच तालमेल बिठाए।

इकबाल सिंग ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर फरवरी में आई। फिर भी रोजाना के मरीज में 85 % मरीज ऐसे हैं जिनमें लक्षण नहीं हैं। हैं। ऑक्सीजन उपलब्ध करा के देने के लिए मुंबई के प्रत्येक विभाग के पीछे 1 यानी कि कुल 24 प्रशासकीय विभाग के लिए 6 ऑक्सीजन आपूर्ति कराने वाले को नियुक्त किया गया है।

आरटीपीसीआर जांच पर दबाव कम करने के लिए कॉर्पोरेट क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की प्रमुखता से एंटीजन टेस्ट करे। उसमें अगर कोई संक्रमित पाया गया तो उसे आइसोलेट करे, आरटी पीसीआर टेस्ट कराएं, इससे समय पर संक्रमित लोगों को ढूंढा जा सकता है। यह सुझाव आदित्य ठाकरे ने दिए। मुख्य सचिव कुंटे ने कहा कि आने वाले समय में अतिरिक्त ऑक्सीजन की आपूर्ति कराने के लिए कोशिश की जा रही है।

दो लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदेंगे

सभी मेडिकल लैब को 14 घंटे में अब कोरोना रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। यह जानकारी मनपा की ओर से दी गई है। इसके साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ अन्य दवाईयो का अभाव नहीं होगा। इसकी कोशिश की जा रही है। ऐसा कहते हुए चहल ने कहा कि 2 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदी करने का आदेश दिया है, जिसमें से 25 हजार इंजेक्शन मिले हैं।