येरवडा जेल भेजी गई थाने में हंगामा करनेवाली लड़कियां

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पुलिस थाने में गालीगलौज करते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाने वाली लड़कियों समेत तीनों आरोपी शराब के नशे में चूर थे, ऐसा मेडिकल जांच में सामने आया है। इसके अनुसार चिंचवड़ पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सार्वजनिक शांति भंग करने के अलावा शराब पीकर हंगामा मचाने की एक और धारा बढा दी है। शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। उनकी रवानगी येरवडा जेल में की गई।

[amazon_link asins=’B07418TNB1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’53780fd3-ad31-11e8-9b6b-a9b36fd6c515′]

पुलिस के अनुसार स्मिता किशोर बाविस्कर (22, निवासी ओटास्कीम, निगडी), प्रिया प्रदीप पाटील (30, निवासी पाटील नगर, चिखली) और आकाश मिलिंद कोरे (25 निवासी नढेनगर, कालेवाडी) ऐसे न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपियों के नाम हैं। चिंचवड़ पुलिस ने इन तीनों को चिंचवड़ वाल्हेकरवाडी के आहेर गार्डन के सामने से हिरासत में लिया है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को ये तीनों बीती देर रात एक बगैर नँबर प्लेट की दोपहिया के साथ आहेर गार्डन के सामने संदिग्ध हालात में खड़े मिले।
जब पुलिसकर्मियों उन्हें टोका और बिना नँबर प्लेट की दोपहिया के बारे में पूछताछ की तो दोनों युवतियां भड़क उठी और उनके साथ गालीगलौज कर धमकाने लगी। यही नहीं जब उन्हें पकड़कर चिंचवड़ पुलिस थाने लाया गया तब यहां भी दोनों पुलिसवालों के साथ गालीगलौज करते और धमकाते रही। इस वाकये के वायरल वीडियो में दोनों खुले आम शराब पिया तो क्या हुआ? पूछते नजर आ रही हैं। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल रिपोर्ट में दोनों लड़कियों के शराब के नशे में।चूर रहने की बात साबित हो गई है। अदालत में पेश करने पर उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। इसके बाद उन्हें येरवडा जेल भेज दिया गया।