गलत इंजेक्शन देने से लड़की की मौत, पुणे के प्रसिद्ध डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में गलत तरीके से इंजेक्शन देने से इंफेक्शन होने से लड़की की मौत होने के मामले में पुलिस ने बावधन स्थित रामकृष्ण क्लिनिक के डॉ. जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक ए.एम.पगारे ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। यह घटना 24 सितंबर की शाम साढ़े छह से 26 सितंबर 2017 के दौरान शाम 5 बजे के दौरान घटी। ससून हॉस्पिटल द्वारा दिए गए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार डॉ. जाधव द्वारा लापरवाही के चलते लड़की की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है।
इस बारे में पुलिस ने बताया कि प्रज्ञा नामक लड़की को ठंड और बुखार की तकलीफ हुई थी। लड़की के पिता उसे बावधन स्थित रामकृष्ण क्लिनिक में 24 सितंबर 2017 की शाम को लेकर गए थे। डॉ. जाधव ने जांच के दौरान कमर पर इंजेक्शन दिया और दवाइयां देकर घर छोड़ दिया था। डॉ. जाधव द्वारा इंजेक्शन देने के बाद लड़की को पूरे शरीर में काले चिट्टे और फोड़े निकल आए थे। लड़की को आगे की जांच के लिए दूसरे दिन नवले हॉस्पिटल में भरती किया गया था। हॉस्पिटल में लड़की को आईसीयु में भरती किया गया था। इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई थी।
जाधव द्वारा दिए गए इंजेक्शन की वजह से लड़की की मौत होने की पुष्ठि ससून हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई है। ससून हॉस्पिटल के अधीक्षक के पास पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भेजी गई थी, समिति की रिपोर्ट के अनुसार गलत इंजेक्शन की वजह से लड़की की मौत होने की पुष्ठि हुई। इस रिपोर्ट में पूरी तरह से डॉक्टर की लापरवाही के चलते लड़की की मौत होने की बात सामने आयी है। डॉ. जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।