दिवाली पर हजारों लोगों को तोहफा, ज्यादा किराया देने पर अब ट्रेन में मिलेंगी कंफर्म सीट !

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर अपने घर जाने यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए घोषित त्योहार विशेष रेलगाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी की है। रेलवे ने आनंद विहार से भागलपुर, कटिहार, जोगबनी, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के लिए एक्सट्रा ट्रेनें चलाई हैं।  यात्रियों को रेलवे द्वारा चलाई गई त्योहार विशेष ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिल सकते हैं। लेकिन इसके लिए ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा।

रेलवे ने इन ट्रेनों में अधिकांश ट्रेनें सुविधा स्पेशल चलाई है। इन ट्रेनों में डायनामिक फेयर लागू है। यानी जितनी कम सीटें बचेंगी, उतना किराया बढ़ता चला जाएगा। रेलवे ने दिल्ली, आनंद विहार से अधिकांश ट्रेनें इलाहाबाद, बिहार और वाराणसी की ओर चलाई हैं। रेलवे ने 34 ट्रेनों की घोषणा की थी, इनमें से 12 ट्रेन सुविधा स्पेशल हैं। यानी इनमें डायनामिक फेयर लागू रहेगा।

इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन –