ठेकेदार से परेशान होकर घंटागाड़ी कर्मचारी की मौत

नासिक : नसिक रोड विभाग के घंटागाड़ी में काम करने वाले कर्मचारी केशव सालवे की मौत हो गई। इस मामले में घंटागाड़ी कर्मचारी नेता महादेव खुडे ने आरोप लगाया कि घंटागाड़ी ठेकेदार द्वारा किए गए मानसिक शोषण की वजह से उसकी मौत हुई।

इस क्षेत्र के लोग कई महीनों से बहुत ही भयभीत वातावरण में काम कर रहे थे। मजदूर न्यूनतम वेतन न मांगे इसलिए उन्हे डरा धमका कर रखा जाता था। संगठन के साथ रहकर अपने अधिकार न मागे इसलिए भी उन्हे धमकाया जाता था। इसमे से चार कर्मचारियों को सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि उन्होने गाड़ी भरने पर फोन नहीं किया। मृत केशव को बिना कारण गाड़ी बदलने, दो राऊंड आदि जैसे काम करवा कर ठेकेदार ने परेशान किया। सालवे को काम से निकालने के डर से इतनी मनसिक परेशानी हुई कि वो गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। उसके बाद उसकी मौत हो गई।

कारवाई कर नुकसान भरपाई दे

इस संदर्भ में पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में टालमटोलकिया। कामगार की मौत के जिम्मेदार व्यक्ति पर कारवाई कर नुकसान भरपाई दे। जब तक नुकसान भरपाई नहीं मिलती है तब तक मृत शरीर को कब्ज़े में नहीं लेने की चेतावनी संगठन ने दी है।