जल्द आधार से लिंक करवा लें PAN CARD, नहीं तो 5 दिन बाद हो जाएगा ‘रद्द’, जानें

समाचार ऑनलाइन- अगर आपने अभी तक अपना PAN कार्ड आधार से लिंक नहीं किया है, तो यह काम करने के लिए आपके पास सिर्फ 5 दिन बचे हुए हैं. क्योंकि इस प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम समय सीमा 31 दिसंबर 2019 निर्धारित की गई है. इसलिए अगर आप PAN कार्ड रद्द नहीं करवाना चाहते हैं, तो जल्द यह कार्य कर लें. इसको लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा एक सार्वजनिक सूचना भी जारी की गई है, जिसमें कड़े शब्दों में आधार-पैन कार्ड लिंक करवाने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि IT विभाग पहले भी इसको लेकर समय सीमा बढ़ा चूका है, लेकिन इस बार मौका दिया जाएगा कि नहीं कहना मुश्किल है.

इसलिए आप नीचे दी जा रही दो प्रक्रिया में से किसी एक का इस्तेमाल कर, यह कार्य कर सकते हैं. नए पैन कार्ड लेने वालों को पहले से आधार नंबर देने पर पैन कार्ड जारी किया जा रहा है।

वेबसाइट से ऐसे करें लिंक

अपना आधार कार्ड-पैन कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में UIDPANस्पेस12 अंक का आधार नंबरस्पेस10 अंक का पैन नंबर टाइप करें. इसके बाद यह मैसेज 567678 या 56161 पर भेज दें. इतनी सी प्रक्रिया करने के बाद आपका आधार कार्ड, पैन से लिंक हो जाएगा.

पैन सर्विस सेंटर से भी करा सकते हैं लिंक

आप अपने समीप के पैन सर्विस सेंटर जाकर भी अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड से लिंक करवा सकते हैं.  यहां पर आपको आधार लिंक करने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा. इसमें मांगी गई सारी जानकारी भरकर आधार की कॉपी जोड़ दे और जमा करवा दें. बता दें कि इसके लिए आपको कुछ फ़ीस भी देनी होगी.

visit : punesamachar.com