कश्मीर में भूराजनीतिक चालबाजी : ग्लोबल टाइम्स

बीजिंग (आईएएनएस) : चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चुनाव में मिली जीत के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अति आत्मविश्वास’ के आधार पर कश्मीर में ‘भू-राजनीतिक चालबाजी की और एकतरफा’ फैसला लिया। अखबार ने अपने संपादकीय में चेतावनी दी है कि ‘राष्ट्रवादी भारत का कोई भविष्य नहीं’ है। संपादकीय का शीर्षक है, ‘एकतरफा कदम भारत के लिए जोखिम पैदा करेगा।’ अखबार ने लिखा है कि सीमाओं के मामले में नई दिल्ली बेहद लापरवाह है। वह लगातार एकतरफा निर्णय लेते हुए क्षेत्रीय स्थिति पर यशास्थिति के प्रभाव को समाप्त कर रहा है।

भारत के कदम पड़ोसी देशों के हितों को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन वह चाहता है कि ये देश उकसावे के फैसलों को गले उतार लें और भारत द्वारा फैसले लेकर बनाए गए नए नए तथ्यों को स्वीकार कर लें।

संपादकीय में कहा गया है, “नई दिल्ली को अति आत्मविश्वास है। भारत में हुए 2019 के आम चुनाव ने मोदी प्रशासन की शक्ति और स्थिति को मजबूत किया।”

संपादकीय में जम्मू एवं कश्मीर को विभाजित करके दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने को लेकर कहा गया है कि जातीयता या धर्म के आधार पर एक स्वायत्त क्षेत्र को केंद्र प्रशासित प्रदेश में बदलना अत्यधिक संवेदनशील है। अखबार ने लिखा है कि पाकिस्तान मजबूत जवाबी कार्रवाई न करे, यह विचार करना अकल्पनीय होगा।

संपादकीय में कहा गया है, “20वीं सदी में कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान तीन लड़ाइयां लड़ चुके हैं। यह दोनों के मध्य एक विवादास्पद क्षेत्र है। भारत के कदम से सबसे ज्यादा प्रभाव पाकिस्तान पर पड़ा है।” ग्लोबल टाइम्स को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के विचार रखने के लिए जाना जाता है।