उद्यानों की देखभाल- दुरुस्ती के टेंडर में गड़बड़ी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा शहर के उद्यानों की देखभाल- दुरुस्ती व संरक्षण के कामों के टेंडर जारी किए हैं। इस टेंडर प्रक्रिया पर खुद सत्तादल भाजपा के नगरसेवक संदीप वाघेरे ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि, ये टेंडर किसी विशिष्ट ठेकेदार को नजरों के सामने रखकर जारी किये गए हैं और उसकी शर्तें व नियम भी उसी लिहाज से तय किए गए हैं। इन नियमों व शर्तों से उद्यानों की देखभाल दुरुस्ती का काम करनेवाली सामाजिक संस्थाओं को काम करना संभव नहीं होगा औऱ उसमें काम करनेवाले कर्मचारियों पर बेरोजगारी की आफत आएगी, यह संभावना भी वाघेरे ने जताई है।
इस बारे में नगरसेवक वाघेरे ने मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा है कि, मनपा के उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत आने वाले उद्यानों की देखभाल, दुरुस्ती व संरक्षण के टेंडर जारी किए गए हैं। इसकी जो शर्तें व नियम तय किये गए हैं उन्हें देखकर लगता है कि उन्हें किसी विशिष्ट ठेकेदार के हित को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं। इन शर्तों व नियमों के चलते उद्यानों की देखभाल, दुरुस्ती व संरक्षण का काम करनेवाले स्वरोजगार व सामाजिक संस्थाओं को काम करना संभव नहीं हो सकेगा। इस टेंडर प्रक्रिया से इन संस्थाओं में काम करनेवाले सैकड़ों कर्मचारी बेरोजगार होने की नौबत आएगी। यह भय जताकर नगरसेवक वाघेरे ने उद्यानों की टेंडर प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है।