Ganpatrao Deshmukh | सीनियर नेता पूर्व विधायक गणपतराव देशमुख का 94 वर्ष की उम्र में निधन ; 54 वर्ष विधायक के रूप में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया
गणपतराव देशमुख का निधन
सोलापुर (Solapur News), 31 जुलाई : शेकाप के सीनियर नेता और पूर्व विधायक गणपतराव देशमुख (Ganpatrao Deshmukh) का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन (Death) हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें सोलापुर (Solapur) के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन शुक्रवार की रात 9 बजे उपचार के दौरान उनका (Ganpatrao Deshmukh) निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
कौन थे गणपतराव देशमुख (Ganpatrao Deshmukh)
Anti Corruption Bureau | जलगांव नगरपालिका का मुख्याधिकारी 28 हज़ार की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा
Comments are closed.