आकुर्डी में फिर गैंगवार भड़कने के आसार 

पिंपरी। पिंपरी चिंचवड़ के आकुर्डी परिसर में कुछ माह की शांति के बाद फिर गैंगवार भड़कने के आसार नजर आ रहे हैं। बुधवार की देर रात दो गैंगों के बीच खूनी हमले की दो घटनाएं घटी। इसमें से एक घटना में एक और दूसरी घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस बारे में गुरुवार को निगड़ी पुलिस थाने में परस्पर विरोधी मामले दर्ज किए गए हैं। बहरहाल इस घटना से पूरे इलाके में ख़ौफ़ व्याप्त हो गया है।
पहली घटना बुधवार की रात साढ़े 10 बजे के करीब आकुर्डी के पांढरकर सभागृह के परिसर में घटी। इसमें साहिल उर्फ खा-या तानाजी जगताप (22, निवासी बौद्धनगर, आकुर्डी, पुणे) नामक युवक घायल हुआ है। उसकी शिकायत के आधार पर निगडी पुलिस ने बॉबी उर्फ सुरेश यादव (30), विक्की उर्फ कांचा वाघ (22), सनी सरपट्टा (26), गुंड्या सरपट्टा (25), प्रसाद उर्फ लंब्या सुतार (27), कल्पेश (20), जिग्नेश सावंत (27, सभी निवासी आकुर्डी, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार साहिल और बॉबी के गुटों में पुराना विवाद है। कुछ दिन पहले हुए विवाद के चलते बॉबी और उसके साथियों ने साहिल पर सीमेंट ब्लॉक से हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की। दूसरी घटना में निलावती शिवशंकर माली (50, निवासी भाऊ पाटील चाल, आकुर्डी, पुणे) की शिकायत के अनुसार खा-या जगताप, बाबू सुर्वे, शंकर दाते, नितीन सोनवणे, कृष्णा इटकर, सलम्या खान, आबू शेख, सोया रट्टे, सनी तलवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने निलावती, उनकी बेटी, बेटे और पड़ोसी ओंकार पर डंडे, पत्थर और घातक हथियारों से जानलेवा हमला किया, जिसमें वे चारों घायल हो गए। निगड़ी पुलिस दोनों मामलों की छानबीन में जुटी हुई है।