भोसरी फायरिंग मामले में गैंगस्टर बाबा पांडे की गिरफ्तारी

पिंपरी: समाचार ऑनलाइन- फूटपाथ पर मोबाइल फोन के स्पेयर पार्ट्स बिक्री का व्यवसाय करनेवाले एक युवक को पिस्तौल से धमकाकर और हवाई फायर करते हुए लूटपाट के मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम ने गैंगस्टर बाबा उर्फ गुरुदत्त अशोक पांडे (निवासी नारायण रसाल चाल, भोसरी, पुणे) को गिरफ्तार किया है। 11 अगस्त की शाम चार बजे के करीब भोसरी के अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह के सामने यह वारदात हुई थी। इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस वारदात के बारे में मोबाइल स्पेयर पार्ट्स विक्रेता अक्षय अंगत भांडवलकर (21, निवासी धावडे बस्ती, भोसरी) की शिकायत पर भोसरी पुलिस ने सनी उर्फ सॅंडी गुप्ता, बाबा पांडे, शिवा खरात, विकास जैसवाल व अन्य एक के खिलाफ लूटपाट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें से शिवा खरात और विकास जैसवाल को पहले ही गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा इस गैंग को बेचने के लिए बिहार से पिस्तौल लाने के मामले में सिध्दार्थ ऊर्फ रौनक रिपुमन शर्मा (22, निवासी कालोनी नं. 7, लक्ष्मीनगर, साई मंदिर के पास, दिघी. मूलनिवासी बिहार) नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
क्या थी वारदात
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता अक्षय भांडवलकर नासिक- पुणे हाइवे पर अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह के सामने मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स बिक्री का व्यवसाय करता है। 11 अगस्त की शाम चार बजे उक्त पांच बदमाश वहां कार में सवार होकर आए। उन्होंने अक्षय को धमकाया और कहा, हम लोग यहां के भाई है, तुम्हारे पास जो कुछ है दे दो। जब उसने उन्हें पैसे देने से मना किया तो सनी ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किया और अक्षय के गले से 60 हजार की सोने की चेन और ढाई हजार रुपए लूटकर भाग निकले। दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग की वारदात से इलाके में खलबली मच गई थी।
कौन है बाबा पांडे
यूनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगड़े ने बताया कि, विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पाटिल, उपनिरीक्षक कालूराम लांडगे, कर्मचारी गणेश पाटिल, गणेश सावंत, विजय मोरे, प्रवीण पाटिल, मनोज कमले की टीम गश्त लगा रही थी। इस दौरान कर्मचारी सावंत को गैंगस्टर बाबा पांडे के भोसरी श्मशान भूमि के पास आने की खबर मिली। इसके अनुसार वहां जाल बिछाकर उसे धरदबोचा। तांगड़े ने यह भी बताया कि, बाबा की अपनी गैंग है, इस गैंग और भोसरी की ही ज्ञानेश्वर लांडगे गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इस गैंगवार के चलते 2014 में बाबा ने प्रतीक तापकिर औऱ सैंडी गुप्ता की मदद से लांडगे गैंग के गुर्गे अक्षय काटे की हत्या की थी। 2015 में लांडगे किशोर झेंडे की हत्या के मामले में जेल चला गया। हाल ही में वह जेल से बाहर आया। तब उसे मारने के लिए बाबा ने 2 पिस्तौल और 4 कारतूस खरीदे थे। इस बारे में भोसरी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है।

visit : punesamachar.com