येरवडा जेल में छिड़ी गैंगवार

पुणे : समाचार ऑनलाईन – येरवडा मध्यवर्ती कारागृह में मकोका व हत्या के आरोप में कैद शातिर अपराधी व हिंदू राष्ट्रसेना के कट्टर संगठक तुषार हंबीर पर तीन कैदियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले के तीन घन्टे बाद तुषार के साथियों ने एक हमलावर पर जानलेवा हमला कर दिया। यही नहीं बीचबचाव के लिए वहां पहुंचे जेल के एक सिपाही और अधिकारी के साथ भी धक्कामुक्की की गई। तुषार पर हमला करनेवाले तीन लोगों और उसके हमलावर पर जानलेवा हमला कर जेल कर्मी व अधिकारी से हाथापाई करने को लेकर 14 कैदियों के खिलाफ येरवडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

बीती सुबह सात बजे तुषार नामदेव हंबीर निवासी गोंधलेनगर, हडपसर, पुणे जो कोंढवा में मोहसिन शेख नामक आईटी इंजीनियर की हत्या का मामले में न्यायाधीन कैदी के तौर पर जेल में कैद है, पर जेल के सर्कल एक के सामने स्वच्छता गृह के बाहर जानलेवा हमला किया गया। उसके सिर, गले पर कीलों से वार करने के बाद पत्थर और ईंटों से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल तुषार का ससून हॉस्पिटल में इलाज जारी है। उसकी शिकायत के आधार पर येरवडा पुलिस ने शाहरुख उर्फ रशीद शेख, अमन रियाज अन्सारी और सलीम शब्बीर शेख नामक कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस वारदात को तीन घन्टे भी नहीं बीते कि, तुषार पर हुए हमले का बदला लेने के लिए जेल में कैद उसके साथियों ने शाहरुख असलम शेख पर हमला कर दिया। लात- घूसों से मारपीट करने के साथ ही उस पर पत्थर और ईंटों से हमला किया गया। यही नहीं झगड़ा सुलझाने आए जेल के सिपाही समीर सय्यद के साथ भी धक्कामुक्की और हाथापाई की गई। इसके बाद जेल अधिकारी संदीप एकशिंगे के साथ भी धक्कामुक्की की गई। इस बारे में एकशिंगे की शिकायत के आधार पर येरवडा पुलिस ने 14 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा आज सुबह भी कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प होने की खबर है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

कैदी शाहरुख शेख पर हमला करने और जेल सिपाही व जेल अधिकारी से हाथापाई करने को लेकर पुलिस ने राहुल बालासाहब तुपे, अक्षय उर्फ पप्पू मछिन्दर हाके, यशवंत उर्फ अक्षय राजेन्द्र सूर्यवंशी, पृथ्वीराज राजेंद्र सूर्यवंशी, गौरव प्रदीप जाधव, राहुल बालासाहेब पानसरे, अक्षय आनन्दा चौधरी, अनिकेत उर्फ बंटी नारायण जाधव, अक्षय लक्ष्मण इंगुलकर, संजय रामचंद्र औताड़े, अनिल तुकाराम सूर्यवंशी, शिवशंकर सस्तानंद शर्मा, प्रवीण सुनील सुतार और निखिल देवानंद पाटिल नामक कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बहरहाल जेल में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर यह गैंगवार छिड़े रहने की जानकारी सूत्रों स मिली है।