चोरी की बुलेट बेचने आये गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

मिरज। समाचार ऑनलाइन

चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बेचने आये एक 7 लोगों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पांच नई बुलेट जब्त की गई है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज़ है।

गिरफ्तार आरोपियों में रोहित बाबासाहेब धेंडे (20 निवासी एरंडोली), प्रवीण राजाराम कांबले (30, निवासी सलगरे), प्रशांत महादेव हारगे (32, निवासी सलगरे), अतुल आप्पासाहेब कुंडले (23, निवासी सलगरे), विठ्ठल मल्लाप्पा खोत (24 निवासी चाबूकस्वारवाडी), प्रवीण उत्तम कांबले (22 निवासी मसुरगुप्पी, अथणी, बेलगांव ) और सतीश गजानन पाटील (निवासी ज्योतिर्लिंग कालोनी, कोल्हापुर) का समावेश है।

पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत सावंत और उनकी टीम ने रोहित, प्रवीण और प्रशांत इन तीनों को शक की बुनियाद पर हिरासत में लिया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी रोहित के खिलाफ कई मामले दर्ज़ है। वह एक शातिर आरोपी होने की बात सामने आयी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मिरज से पांच बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबुल की। आरोपियों ने एक गैंग को सभी बुलेट पचास हज़ार रुपए में बेचने की जानकारी भी दी। इसके अनुसार पुलिस ने अतुल , विठ्ठल, प्रवीण, कांबले और सतीश को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पांच बुलेट जब्त किये गये।