Ganesh Utsav 2021 | पुणे में ड्रोन पर बप्पा की शोभायात्रा (Video)

पुणे (Pune News) : Ganesh Utsav 2021 | आज तक गणपति बप्पा की शोभायात्रा ढोल-ताशे की ताल औरबप्पा के नाम की घोषणा के साथ निकलते हुए आपने देखी होगी। लेकिन पुणे केइंजीनियरिंग के छात्रों ने पारंपरिक उत्सव को आधुनिकता से जोड़ कर बप्पा कीशोभायात्रा (Ganesh Utsav 2021) ड्रोन पर निकाली है। इसलिए इसबार बप्पा भी ड्रोन पर बैठकर हवाई सफर करते हुए विराजमान हुए। ड्रोन (Drone) पर बप्पा की शोभायात्रादेखना भक्तों के लिए वरदान साबित हुआ।

 

पुणे (Pune)  के हडपसर स्थित जयवंत सावंत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (jaywant sawant college of engineering pune) के तीसरे और चौथेवर्ष के इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर तीनों ब्रांचके छात्रों ने मिलकर ‘सेरेबोस्पार्क इनोवेशन स्टार्टअप’ कंपनी तैयार की हैं। इस कंपनी के माध्यम से गणेश थोरात (Ganesh Thorat), मिहिर केदार (Mihir Kedar), ऋषिकेश सोनावणे (Rishikesh Sonawane), जान्हवी गुरव (Janhvi Gurav), श्याम रामचंदानी (Shyam Ramchandani), नेहा तुरके (Neha Turke) ने मिलकर ड्रोन तैयार करने और मरम्मत का काम करते हैं।

 

इन छात्रों द्वारा तैयार किए गए ‘सीएस मांबा’(CS Mamba) ड्रोन का इस्तेमाल आपदा प्रबंधन कार्य के लिए किया जाता है। ड्रोन तैयारकरनेवाले छात्रों ने कहा कि गणेश चतुर्थी के मौके पर यह संकल्पना तैयार की है, कुछ तो नया करना है। कॉलेज कैंपस से सिग्नेट स्कूल तक लगभग 700 से 800 मीटरतक ड्रोन पर बप्पा की शोभायात्रा निकाली गई। पुणे के इंजीनियरिंग के छात्र द्वारा निकाली गई अनोखी शोभायात्रा में कैम्पससे स्कूल तक 700 से 800 मीटर तक बप्पा ड्रोन पर बैठकर आए।

 

 

ड्रोन की रचना देखी तो ड्रोनपर पंखे हैं लेकिन सिर्फ बप्पा के लिए ड्रोन के निचले हिस्से में पंखे लगाए और ड्रोनपर बप्पा बैठ सकें इतनी जगह बनाई गई। ड्रोन पर बप्पा की शोभायात्रा सफल रही।

 

– डॉ. राजेंद्र कानफाडे, जयवंत सावंत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (Dr. Rajendra Kanfade, Jaywant Sawant College of Engineering)

 

 

Maharashtra | कोल्हापुर में जिलाधिकारी का दरवाजा हुआ ओपन; IAS रेखावर ने उठाया कदम

Pune Court | फरारी के दौरान बाराते को घर में शरण देने वाले वकील की जमानत अर्जी पर कोर्ट का निर्णय, जाने