गणेश भेगड़े को मिली भाजपा के पुणे जिले की कमान

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – राज्य के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद से बाला भेगड़े का पुणे जिलाध्यक्ष पद त्यागना तय था। इस पद के लिए जिले के पांच नेताओं में घमासान था। इन पांच नेताओं की रेस में तलेगांव दाभाड़े नगरपरिषद के भूतपूर्व विपक्षी नेता गणेश भेगड़े ने बाजी मार ली। सोमवार को चिंचवड़ वाल्हेकरवाडी के आहेर गार्डन में भाजपा की बैठक में पार्टी के महासचिव व विधायक सुरेश हलवनकर ने भेगड़े के जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने की घोषणा की।

भेगड़े मावल तालुका से भाजपा के पुणे जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए पांचवें नेता हैं। उनकी नियुक्ति श्रम व पुनर्वसन राज्यमंत्री बाला भेगड़े की शिफारिश पर हुई है। गणेश भेगड़े को जिलाध्यक्ष नियुक्त करवाकर उन्होंने अपने पुराने दोस्त और पार्टी के निष्ठावान को मौका देने की कोशिश की है। मावल तालुका में इससे पहले भाजपा के पुणे जिलाध्यक्ष पद पर दिवंगत केशवराव वाडेकर, दिवंगत विश्वनाथ भेगडे (मंत्री बाला भेगडे के पिता), पूर्व विधायक दिगंबर भेगडे व विद्यमान मंत्री बाला भेगडे नियुक्त हो चुके हैं।

गणेश भेगड़े मावल तालुका से जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए पांचवें नेता हैं। पुणे जिलाध्यक्ष की होड़ में मंत्री बाला भेगड़े के कट्टर समर्थक गणेश भेगडे, किसान मोर्चा के जिला महासचिव वासुदेव काले, भाजपा जिला संपर्कप्रमुख एड.धर्मेंद्र खांडरे, ’महानंद’ के निदेशक दिलीप खैरे, हवेली भाजपा के तालुकाध्यक्ष रोहीदास उंद्रे शामिल थे। बाला भेगडे, सांसद गिरीश बापट, विधायक बाबुराव पाचर्णे व पालकमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की चर्चा के बाद गणेश भेगड़े को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया गया। बताया जा रहा है कि उनके लिए मंत्री बाला भेगड़े ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी।