दिल्ली में गंभीर, माकन, लवली ने वोट डाला (लीड-1)

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों पर रविवार को जारी मतदान के बीच क्रिकेटर से नेता बने नेता गौतम गंभीर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और विधायक अरविंदर सिंह लवली ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार गंभीर का मुकाबला लवली और आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी से है, वहीं नई दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार माकन का मुकाबला यहां से भाजपा की वर्तमान सांसद मीनाक्षी लेखी और आप के ब्रजेश गोयल से है।

माकन ने राजौरी गार्डन में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला, वहीं गंभीर ने गांधीनगर और लवली ने पुराने राजेंद्र नगर क्षेत्र में मतदान किया। मतदान के बाद, लवली ने संवाददाताओं से कहा कि स्वच्छता में कमी, प्रदूषण, सार्वजनिक परिवहन जैसे मुद्दे पूर्वी दिल्ली के मतदाताओं की प्रमुख समस्याएं हैं।

यहां से भाजपा के वर्तमान सांसद महेश गिरि पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “जनता ने पिछले पांच सालों में जिस सबसे बड़ी समस्या का सामना किया है वो है उनके सांसद की अनुपलब्धता। यहां तक कि गिरि का टिकट काटते हुए भाजपा ने भी यही कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से मुलाकात नहीं की।”

उन्होंने कहा, “और लोग गंभीर से भी यही अपेक्षा कर रहे हैं। तो यमुना पार रहने वाले लोगों के पास स्थानीय उम्मीदवार को चुनने का मौका है और इसीलिए मैं कह रहा हूं कि यह चुनाव जनता का चुनाव बन गया है।”

दिल्ली की सातों संसदीय सीटों- चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली पर रविवार को मतदान जारी है।