पेशे से क्रिमिनल डिफेंस लॉयर है ‘यह’ महिला, फिर भी पार्ट-टाइम करती है सेक्स वर्कर का काम, अब कर रही है वेश्यावृत्ति को लीगल करने की मांग

पुणे : समाचार ऑनलाइन – दुनिया में ऐसे-ऐसे मामले होते हैं, जिनके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते. अब जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वैसा वाकिया आपने शायद ही सुना हो. अमेरिकी राज्य आयोवा की केथरीन सिअर्स पेशे से क्रिमिनल डिफेंस लॉयर है और पार्ट टाइम प्रॉस्टीट्यूशन का पेशा भी अपना रखा है. चार महीने पहले माँ बनी केथरीन ने हाल ही में दुनिया के सामने इस बात का खुलासा किया है. और-तो-और केथरीन के पति को भी उसके इस पेशे से कोई दिक्कत नहीं है. कैथरीन का कहना है कि, सेक्स वर्कर को सम्मान दिलाना उनका मकसद है.

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने से खुश

हाल ही में KCCI नामक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कैथरीन ने अपनी हकीकत सबके सामने रखी है. साथ ही इस पेशे को लेकर कई खुलासे भी किए. कैथरीन का कहना है कि वह पिछले 3 सालों से वेश्यावृति व्यवसाय से जुड़ी हुई है और इस्मा बहुत पैसा है. केथरीन के मुताबिक सिर्फ 3 महीने में अपने ग्राहकों को खुश कर के 40 लाख रुपए कमाए थे.

पत्नी के काम से पति को कोई आपति नहीं

वहीं अपने लॉयर पत्नी के जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़े होने को पति जॉन नॉर्मली लेते हैं. उनका कहना है कि, इन सब बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

सेक्स वर्कर्स को हक दिलाने के लिए प्रयासरत

वहीं केथरीन का कहना है कि, सेक्स और इससे जुड़े वर्कर्स के बारे में बात होना चाहिए, तभी इन्हें इज्जत से रहने की आजादी मिल पाएगी. अभी सेक्स वर्करों को अपराधियों की तरह देखा जाता है. अगर हम इनके लिए नहीं बात करेंगे, तो कानून भी इनके लिए कुछ नहीं कर पाएगा. इसलिए मैं इनके हक के लिए प्रयासरत रहूंगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, केथरीन अमेरिका के नेवाडा में सेक्स वर्कर के रूप में काम करती है, यहाँ पर प्रॉस्टीट्यूशन को लीगल माना जाता है.