Gadchiroli Murder Case | गढ़चिरौली में पुलिस कांस्टेबल की धारदार हथियार से हत्या

गढ़चिरौली (Gadchiroli) : ऑनलाइन टीम  – गढ़चिरौली (Gadchiroli Murder Case) में एक पुलिस कांस्टेबल (police constable) की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी है। कांस्टेबल का नाम जगन्नाथ सिडांम (Jagannath Siddam) (53) है। वह भामरागढ़ तालुका में धोडराज पुलिस (Police)  हेल्पलाइन में कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक, सिडांम को कल रात नागेपली में उनके आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया।

घटना के तुरंत बाद उन्हें चंद्रपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उपविभागीय पुलिस पदाधिकारी विशाल ठाकुर (Vishal Thakur), पुलिस निरीक्षक प्रवीण डांगे (Praveen Dange) और कुत्तों की एक टीम भी मौके पर पहुंची है।

पुलिस (Police) फ़िलहाल हत्यारे की तलाश कर रही है।

 

Pune Police News | Pune : ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के फेमस डायलॉग का इस्तेमाल कर ‘पुणे पुलिस’ ने किया दमदार TWEET

 

पुणे पुलिस (Pune Police News) द्वारा की गयी एक ट्वीट इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। यह ट्वीट अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म (Film) गैंग्स ऑफ वासेपुर (gangs of wasseypur) के एक डायलॉग पर आधारित है। दरअसल पुणे शहर की पुलिस (Pun Police News) ने जागरूकता पैदा करने के लिए इस फिल्म में संवाद के मीम्स का इस्तेमाल किया है। 2012 में रिलीज हुई गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक सीन पर काफी लोकप्रिय मीम्स हैं। इसी के आधार पर पुणे (Pune) शहर की पुलिस (Police) ने ऑनलाइन घोटाले के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ट्वीट किया था।

 

 

 

 

 

 

Pune Police News | Pune : ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के फेमस डायलॉग का इस्तेमाल कर ‘पुणे पुलिस’ ने किया दमदार TWEET

 

Rape | महाराष्ट्र : खेत का काम निपटकर घर जा रही विवाहिता का अपहरण ; निर्जन स्थान  पर ले जाकर युवक ने किया घृणित काम