गड्चिरौली सरकारी अस्पताल बना आदर्श

मुम्बई: सरकारी अस्पताल का नाम सुनते ही आंखो के सामने असुविधा, गंदगी, आदि का द्रिश्य आ जाता है। ऐसे मे हम सरकारी अस्पताल की मुफ्त सुविधाओ का लाभ उठाने से अच्छा प्राइवेट अस्पताल में जाना उचित समझते हैं। वहा हमें पैसे भि जयदा खर्च करने पड्ते हैं। अगर आपको ऐसी ही सुविधा आपको सरकारी अस्प्ताल मे मिले तो आश्चर्य होगा न…। ऐसा ही एक विडीयो सनदी अधिकारी तुकाराम मुंढे ने एक विडीयो शेयर किया है।

मुंडे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसे सरकारी अस्पताल का विडीयो शेयर किया जो सभी आधुनिक सुविधओ से लेस फाइव्स्टार होटल की तरह दिख रहा है। यह विडीयो 1.53 मिनट का है। गड्चिरोली सरकारी अस्प्ताल का विडीयो देखकर आपको आश्चर्य होगा। इसमें सभी मल्टीस्पेशालिटी सुविधा, स्वच्छ्ता, और खूब्सूरत सजावट की गयी है। प्राइवेट अस्पताल को भी पीछेछोड दिया है। दीपक सिंगला द्वरा किये गये काम कि बदौलत यह बदलाव देखने को मिला है। इसके लिये गड्चिरौली की पूरीटीम का मुंढे ने धन्यवाद किया है।

यह अस्पताल राज्य के सभी अस्पतालो के लिये रोल मोड्ल बन सकता है। जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने सरकारी स्कूल का कायापलट किया जिसकी तरीफ अमेरिका के त्त्कालीन राष्ट्रपती और उनकी पत्नी मेलिनिया ट्रम्प ने की थी। उसी तरह से गड्चिरौली का यह अस्पताल भी आदर्श प्रस्तुतकर रहा है।