दिल्ली की लड़की से दोस्ती महंगी पड़ी, अपहरण कराकर मांगी 70 लाख की फिरौती…फिर शुरू हुआ एनकाउंटर

नोएडा. ऑनलाइन टीम : उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।  वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के हारीपुर स्थित एससीपीएम पैरा मेडिकल कॉलेज की है, जहां बहराइच जिले के पयागपुर का रहने वाला गौरव हलदर कॉलेज के हॉस्टल में रहकर BAMS की पढ़ाई कर रहा है।

उसे दोस्ती का खामियाजा भुगतना पड़ा। बताया जा रहा है कि गौरव की दोस्ती डॉ. प्रीति मेहरा नाम की महिला से हुई थी। परिवार को इसकी भनक तक नहीं थी। सब कुछ सामान्य ही चल रहा था। इस बीच, प्रीति ने गौरव को फोन करके मिलने बुलाया। गौरव बेहद खुश था। उसकी मनचाही मुराद पूरी होने जा रही थी, लेकिन उसे नहीं मालूम था कि आगे क्या होने वाला है।

उसका अपहरण कर लिया गया। फिर उसके पिता को फोन कर फिरौती मांगी गई। गौरव के पिता निखिल ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 9 मिनट पर उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने निखिल के बेटे गौरव का अपहरण कर लिए जाने की जानकारी दी। अपहरणकर्ताओं ने 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम चुकाने के लिए निखिल को 22 जनवरी तक की डेडलाइन दी थी।

जानकारी के अनुसार, गौरव का अपहरण कर उसे दिल्ली में डॉ. अभिषेक सिंह के फ्लैट पर रखा गया था। उसे  लगातार बेहोशी के लिए नशे के इंजेक्शन दिए जाते थे, ताकि वह होश में न आए। दूसरी तरफ, गौरव के पिता ने पुलिस को बेटे को अपहरण की जानकारी दी। नोएडा एसटीएफ ने योजना बनाई। जानकारी के आधार पर उस स्थान को जवानों ने घेर लिया। अपहरणकर्ताओं को भनक मिली तो वे फायरिंग करने लगे। इससे एसटीएफ को भरोसा हो गया कि गौरव यहीं कहीं है। बताया जा रहा है कि पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच देर रात जीरो पॉइंट पर हुई मुठभेड़ के बाद  छात्र का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।  आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी पुलिस सफल रही।