Friendship Day Special : भूलकर भी न दें अपने दोस्त को ये गिफ्ट्स, नहीं तो दोस्ती में आ जाएगी दरार 

पुणे : समाचार ऑनलाइन – कहते है दोस्ती दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है। जिंदगी जीने का मजा तभी है जब आपके पास एक सच्‍चा दोस्‍त हो। यह बात आप सभी ने महसूस भी की ही होगी। दोस्त बिना जिंदगी सूनी सी लगती है। दोस्त बनाना तो आसान होता है, लेकिन दोस्ती निभाना इतना आसान नहीं होता है। कुछ ऐसी बातें है, जिन पर यदि आपने ध्यान नहीं दिया तो आपकी सालों की दोस्ती में दरार आने में जरा भी समय नहीं लगेगा।

फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को हर कोई गिफ्ट देता है। किन क्या आप जानते हैं एक गलत गिफ्ट आपका गहरा याराना खत्म कर सकता है। आइए आपको बताते हैं फ्रेंडशिप डे पर किस तरह के तोहफे अशुभ माने जाते हैं।

भूलकर भी न दें अपने दोस्त को ये गिफ्ट्स – 

रुमाल – गिफ्ट के तौर पर रुमाल को सबसे अशुभ माना जाता है। दोस्तों को कभी भी गिफ्ट के रूप रुमाल नहीं देते है। ऐसा करने से दोस्ती के टूटने का खतरा बढ़ जाता है।

आचार – अगर आपका बेस्ट फ्रेंड खाने-पीने का शौकीन है, तो उसे भूलकर भी उन्हें अचार देने की गलती न कर बैठें। कहा जाता है कि इससे रिश्तों में खटास आती है।

पर्स – फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को पर्स या कैश गिफ्ट करने से बचें। पैसा अच्छे-अच्छे रिश्तों को खराब कर देता है। पर्स देने के पीछे यह तर्क भी दिया जाता है कि इससे आप अपना धन दूसरे के हाथों में सौंप रहे हैं।

परफ्यूम – ज्यादातर लोग दोस्तों को परफ्यूम गिफ्ट देने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन दोस्तों में इस गिफ्ट को अच्छा नहीं माना जाता। ऐसा माना जाता है कि इसे गिफ्ट करने से रिश्तों में तनाव और गलतफहमियां पनपने लगती हैं।

ब्लैक कलर की गिफ्ट – ब्लैक कलर काफी लोगों का पसंदीदा रंग होता है, लेकिन इस रंग की वस्तु को भेंट में देना अशुभ माना जाता है। माना जाता हैं कि काला रंग राहु का रंग होता है, जो रिश्ते खराब कर सकता है। ऐसे में काले रंग के कपड़े, बैंड या कोई वस्तु देने से बचें।

आर्टिफिशियल फूल – अपने दोस्तों को तोहफे में आर्टिफिशियल फूल भूलकर भी न दे। आर्टिफिशियल फ्लॉवर नकली फीलिंग्स का प्रतीक होते हैं इसलिए दोस्तों को ये उपहार देने की बजाये असली फूल देना सही रहेगा।