जेईई के विद्यार्थियों को मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग सुविधा

नई दिल्ली। समाचार 
देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में प्रवेश के लिए बच्चों में बढ़ते कोचिंग के चलन को रोकने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। आईआईटी काउंसिल की बैठक में किये फैसले के अनुसारजेईई की तैयारी करने वाले बच्चे अब सभी विषयों की पढ़ाई स्वयं पोर्टल पर जाकर आईआईटी प्रोफेसरों की वीडियो ट्यूटोरियल से कर सकेंगे।
[amazon_link asins=’B07CKPLGDT’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9db8bb13-a531-11e8-9162-bb4bb7ac2cf3′]
आईआईटी काउंसिल की बैठक के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि वेबपोर्टल पर बच्चे न सिर्फ इन लेक्चर्स को देख सकेंगे, बल्कि प्रैक्टिस भी कर सकेंगे। ये सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। इससे आने वाले वर्षों में बच्चे जेईई की तैयारी ऑनलाइन कर सकेंगे और उन्हें कोचिंग सेंटर में भारी-भरकम फीस नहीं भरनी पड़ेगी। पिछले साल जुलाई में टीवी चैनल ‘स्वयं प्रभा’ पर इन वीडियो का प्रसारण किया गया था। इनमें ज्यादातर ट्यूटोरियल आईआईटी-दिल्ली के प्रोफेसरों ने तैयार किए हैं। इन पर गणित, रसायन, भौतिकी और जीव विज्ञान चारों विषयों पर ट्यूटोरियल मौजूद है।