जरूरतमंद दिव्यांगों के लिए मुफ्त जयपुर फूट शिविर

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – चिंचवड विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप, चंद्ररंग चैरिटेबल ट्रस्ट और साधू वासवानी मिशन, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में पिंपले गुरव में रविवार को दिव्यांगों के लिए निःशुल्क जयपूर फूट शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित इस शिविर में महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों से आए दिव्यांगों ने हिस्सा लिया। यह शिविर दिव्यांगों को न्यूनगंड से बाहर निकाल कर उनमें जीने की नई उम्मीद जगाने और खुद के पैरों पर खड़ा करने का आत्मसम्मान दिलाएगा, यह यकीन विधायक जगताप ने व्यक्त किया।

पिंपले गुरव स्थित जगताप पाटिल कॉम्प्लेक्स में यह शिविर संपन्न हुआ। इसके उदघाटन के अवसर पर महापौर ऊषा उर्फ माई ढोरे, नगरसेविका उषा मुंढे, चंदा लोखंडे, माधवी राजापुरे, सीमा चौगुले, शारदा सोनवणे, नगरसेवक सागर आंगोलकर, शशिकांत कदम, अंबरनाथ कांबले, संतोष कांबले, हर्षल ढोरे, बालासाहेब ओव्हाल, प्रभाग स्वीकृत सदस्य संदीप नखाते, गोपाल मालेकर, विठ्ठल भोईर, विनोद तापकीर, राजू सावंत, संदीप गाडे, शेखर चिंचवडे समेत भाजपा के कई नगरसेवक, नेता, पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस शिविर में पिंपरी चिंचवड, पुणे समेत महाराष्ट् के  विविध हिस्सों से जरूरतमंद दिव्यांगों ने हिस्सा लिया। इसमें हादसाग्रस्त, मधुमेह, रक्त वाहिनियों के विकार, गैंगरीन व अन्य कारणों से अपने पैर खो देनेवाले दिव्यांगों का समावेश था। यहां आने वाले प्रत्येक दिव्यांग का रजिस्ट्रेशन कर उनकी विशेषज्ञों के जरिए जांच की गई। जयपुर फूट लगाने के लिए उनके नाप लिए गए। विधायक जगताप ने समाज के सक्षमीकरण के लिए दिव्यांगों को आधार देने की जरूरत बताते हुए कहा कि, शिविर तक न पहुंच सके दिव्यांगों को भी जयपुर फुट उपलब्ध कराने की मदद हमेशा की जाएगी।