वर्ल्ड डाइबिटीज डे पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

पुणे : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड डाइबिटीज डे के अवसर पर आदित्य बिड़ला मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से14 से 16 नवंबर के बीच आदित्य बिड़ला एट्रियम में निःशुल्क ब्लड सुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया है।

इस सुपर-स्पेशियलिटी हेल्थकेयर इकाई ने 14 नवंबर को डांगे चौक, हिंजेवाड़ी चौक, पिरंगुट चौक, बानेर चौक (बालेवाड़ी फाटा), परिहार चौक स्थित विधाते वस्ती, एफ सी कॉलेज रोड, डोले पाटील रोड (रूबी के पास), एरंडवाने (डीएमएच अस्पताल के पास), कर्वे रोड (सहयाद्री अस्पताल के पास), भोसारी (संत ज्ञानेश्वर चौक के पास), चिंचवड़ (मोरया चौक के पास), निगड़ी (भेल चौक के पास) समेत महिंद्रा एंड महिंद्रा, क्वाड्रन बिजनेस पार्क, ब्लू रिज, एम्बेसी टेक जोन सीआईटी जैसी कॉर्पोरेट कंपनियों के 15 से अधिक स्थानों पर निःशुल्क रैंडम ब्लड शुगर जांच शिविरों का आयोजन किया है। ।

आदित्य बिड़ला हॉस्पिटल की सीईओ रेखा दुबे ने इस बारे में बताया कि, “यदि डाइबिटीज को बिना इलाज के छोड़ दिया जाए तो यह अनेक छोटी और दीर्घकालिक बीमारियों को जन्म दे सकती है। स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से हम पुणे के लोगों को मधुमेह की रोकथाम और इसकी जटिलताओं के बारे में सिखाना चाहते हैं। ये शिविर अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम के साथ सुबह 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे। हम डायबेटोलॉजिस्ट / एंडोक्रिनोलॉजिस्ट / फिजिशियन के परामर्श शुल्क पर 50% और अगर अस्पताल के डॉक्टरों ने पैथोलॉजिकल जांच कराने की सलाह दी तो उस पर भी 20% की छूट दे रहे हैं।“

आदित्य बिड़ला हॉस्पिटल, पुणे के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राजशेखर अय्यर ने कहा कि, डाइबिटीज शरीर की सभी प्रणालियों को प्रभावित करती है और विभिन्न प्रकार की जटिलताओं को जन्म दे सकती है। अलग-अलग अध्ययनों से पता चला है कि भारत में बड़े पैमाने पर डाइबिटीज होने की मुख्य वजहें- गतिहीन जीवन शैली, शारीरिक गतिविधियों की कमी, मोटापा, तनाव तथा वसा, शर्करा व कैलोरी से भरपूर आहार का सेवन हैं। इसका जितना जल्दी पता चल जाता है, इसकी जटिलताओं की रोकथाम करना उतना ही आसान होता है।”- कहना है का।