कोरोना मरीजों के लिए मुफ्त एंबुलेंस सुविधा

पिंपरी चिंचवड़ मनपा और बीवीजी की संयुक्त पहल
पिंपरी। कोरोना काल में निजी एंबुलेंस चालकों द्वारा मरीजों के रिश्तेदारों से की जा रही लूटखसोट को रोकने के लिए आरटीओ और पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उसी में पिंपरी चिंचवड़ मनपा और बीवीजी एमईएमएस ने एक संयुक्त पहल के जरिये शहरवासियों को मुफ्त एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसके लिए मनपा की ओर से तीन फोन नँबर जारी किए गए हैं। इन पर संपर्क करने पर लोगों को मुफ्त एंबुलेंस उपलब्ध हो सकेंगे।
मुफ्त एंबुलेंस की सुविधा पाने के लिए इससे पहले सभी को ज्ञात 108 नँबर कार्यरत है ही। उसके अलावा मनपा के 020-67331154/020-67332101 इन फोन नँबरों पर भी संपर्क किया का सकता है। इससे कोरोनरी मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचना संभव हो सकेगा, यह विश्वास मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने जताया है। उन्होंने बताया कि ये हेल्पलाइन नंबर सप्ताह के सातों दिन 24 घँटे कार्यान्वित रहेंगे। यह एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया।
मुफ्त एंबुलेंस सुविधा के साथ ही मनपा की ओर से श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार के लिए लगने वाली प्रतीक्षा कालावधि को कम करने के लिए अलग हेल्पलाइन नंबर पहले ही शुरू की गई है। 020-67331155 इस हेल्पलाईन पर संपर्क करने पर लोगों को कोरोना से मृत अपने करीबियों को जहां कम नँबर है वहां की श्मशान भूमि में जाकर उनकी अंत्येष्टि करने में मदद मिलेगी। साथ ही श्मशान भूमि में लगनेवाली प्रतीक्षा कालावधि भी कम हो सकेगी। यह हेल्पलाइन भी सप्ताह भर 24 घँटे शुरू रहेगी, यह भी आयुक्त ने बताया।