कोथरूड में टूर का झांसा देकर 20 लाख रुपए की ठगी

कोथरूड : समाचार ऑनलाइन – कोथरूड के रिस्पाइट इंटरनेशनल हॉलीडेज नाम से कार्यालय शुरू करके नागरिकों को घूमने और प्रीविलेज के लाभ का झांसा देकर 20 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में विश्वजीत एनकीकर (उम्र 36 वर्ष, नि. वडगांव-बुद्रुक) ने अलंकार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार रिस्पाइट इंटरनेशनल हॉलीडेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर, ब्रांच मैनेजर सहित अन्य लोगों पर धोखाधड़ी सहित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोथरूड परिसर में आरोपियों ने रिस्पाइट इंटरनेशनल हॉलीडेज प्राइवेट लिमिटेड नाम से ऑफिस खोला था. यहां पर टूर्स के लिए योजनाओं की जानकारी दी गई थी. शिकायतकर्ता यहां गए थे. उन्हें देश-विदेश के टूर और प्रीविलेज के लाभ का झांसा दिया गया. उसने शिकायतकर्ता का विश्वास जीत लिया. आरोपी ने शिकायतकर्ता से 2 लाख 65 हजार रुपए लिए. शिकायतकर्ता के साथ इस परिसर के अन्य लोगों को भी इसी तरह का झांसा देकर सभी से कुल 20 लाख 85 हजार 400 रुपए लिया. लेकिन शिकायतकर्ताओं को टूर पर कही भी नहीं भेजा और धोखाधड़ी की. यह बात ध्यान में आने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. अलंकार पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वेबसाइट के जरिये 24 हजार की ठगी
सिंहगढ़ रोड परिसर में रहने हर्षल अमृतकर (उम्र 35 वर्ष, नि. पिंपले सौदागर) के डेबिट कार्ड की गोपनीय जानकारी लेकर यात्रा डॉटकॉम वेबसाइट के जरिये 24 हजार रुपए ठग लिए. इस मामले में सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

visit : punesamachar.com