पूर्व नगरसेवक समेत 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पिंपरी । संवाददाता – पैसे लेकर जमीन दूसरे को बेचकर और दूसरी जमीन देने के नाम पर एक डॉक्टर के साथ साढ़े 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के भूतपूर्व नगरसेवक और शिवसेना के मौजूदा पदाधिकारी अनंत कोरहाले समेत अंगद नारायण चव्हाण, अमित मनानी, अशोक बागलानी, प्रदीप वाघमारे, अनुप सिंग, स्वप्नील काटे, भिवा दास, माणिक रसाल के खिलाफ चिखली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ डॉ. महेश शिवाजी पांढरपट्टे (33, निवासी ताम्हाणेबस्ती, चिखली) ने शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों और डॉक्टर के बीच चिखली में गुट नँबर 383 की एक जमीन की डील हुई थी। उसका ख़रीदीखत भी किया गया, मगर बाद में वह जमीन दूसरे के नाम पर पायी गई। जब डॉक्टर ने इस बारे में पूछा तब थोड़े और पैसे देने पर दूसरी जमीन दिलाने की बात कही गई। इसके बाद उनसे साढ़े 22 लाख रुपए लिए गए लेकिन जमीन नहीं दिलाई। 19 मई 2015 से 20 अप्रैल 2019 तक डॉक्टर को न जमीन मिली न उनके पैसे। खुद को ठगा पाकर उन्होंने पूर्व नगरसेवक कोरहाले समेत उपरोक्त नौ आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर चिखली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।