कार लूटकर भागे चार आरोपी गिरफ्तार को फिल्मी स्टाइल में बीट मार्शल ने दबोचा

निगड़ी, 23 दिसंबर – उद्योगनगरी में वाहन चोरों का उत्पात जारी है. तलवार से डराकर फोर व्हीलर लूटकर ले जाने की घटना रविवार की सुबह थरमैक्स चौक में घटी. खबर मिलने पर बिट मार्शल की टीम ने आरोपियों का पीछो करके पकड़ा. इस मामले में निगड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में शिवाजी आप्पासाहेब देवकाते (उम्र 29 वर्ष, नि. मोरेबस्ती, चिखली) ने चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता देवकाते अपने इंडिका कार (एमएच 12 एनबी 4037) में रविवार की सुबह थैरमैक्स चौक सो रहा था. इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचे. देवकाते के साथ गाली-गलौज करते हुए लात-मुक्के से मारा. इसके बाद तलवार का डर दिखाकर कार लेकर फरार हो गए.

इस घटना को लेकर ओटास्किम बीट मार्शल व यमुनानगर/अजंठानगर मार्शल के पुलिस कर्मचारी नंदुर्गे को लेकर जानकारी मिली. उन्होंने यह जानकारी तत्काल पिंपरी चिंचवड़ कंट्रोल रूम को खबर दी. कार के साथ लुटेरों के चिंचवड़ की तरफ जाने की खबर दी गई. तकनीकी जानकारी के आधार पर प्राधिकरण के बीट मार्शल को चिंचवड़ रोड पर तैनात किया गया. प्राधिकरण बीट मार्शल को क्रास करके लुटेरे चिंचवड़ की तरफ जाने लगे.

पुलिस ने वाल्हेकरवाड़ी और चिंचवड़गांव बीट मार्शल को इस संबंध में जानकारी दी. पांच बीट मार्शल एक ही वक्त में लुटेरों का पीछा कर रहे थे. आखिरकार कुछ मिनटों में ही चिंचवड़ के हनुमान स्वीट के पास यह पीछा करना खत्म हुआ. पुलिस ने आरोपियों को कार के साथ सुबह पौने चार बजे कब्जे में ले लिया. इस मामले में केस दर्ज किया गया है. निगड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है.