ट्विटर पर लगा चार करोड़ का जुर्माना, आयरलैंड का सख्त निर्णय 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर  पर आयरलैंड के डाटा नियामक ने  4,50,000 यूरो यानी करीब चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

दरअसल, पिछले साल ट्विटर के एंड्रॉयड एप में एक बग आया था, जिसके बाद कई यूजर्स के प्राइवेट ट्वीट पब्लिक हो गए थे। बग नामक चीज का सीधा मतलब है एक ऐसा वायरस जो सॉफ्टवेयर में सेंध लगाकर वेबसाइट यूजर्स के डाटा को बर्बाद करता जाता है-मतलब, यूजर्स के डाटा में सेंध। यह बग साल 2018 में क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान आया था और अधिकतर कर्मचारी छुट्टी पर थे, इसलिए इसके बारे में यूजर्स को जानकारी देने में देर हुई। ट्विटर ने कहा है, ‘हम इस गलती की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और अपने यूजर्स के डाटा और प्राइवेसी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

हमारी कोशिश रहेगी कि यदि इस तरह की कोई समस्या आती है तो यूजर्स को सबसे पहले जानकारी दी जाए।’ बता दें कि ट्विटर ने इस बग के लिए साल 2019 में माफी भी मांगी थी।

आयरलैंड ने यह कार्रवाई यूरोपियन यूनियन द्वारा साल 2018 में जेनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR)  के तहत की है।  GDPR के तहत ट्विटर पर होने वाली यह पहली कार्रवाई मानी जा रही है।