रेलवे स्‍टेशनों के बीच मिली चार बच्चों की लाश

मुंबई: आज रेलवे ट्रैक पर मिली लाश के बाद से जीआरपी लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सा‍थ ही बच्‍चों की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट से यह भी पता लगाया जाएगा कि बच्‍चों की हत्‍या की गई है या मौत हुई है।

मुंबई के कांदिवली और बोरीवली रेलवे स्‍टेशनों के बीच बने ट्रैक पर चार बच्‍चों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। इस मामले में बोरीवली जीआरपी ने एडीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस पूरे मामले पर जीआरपी की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। जीआरपी का कहना है कि बच्‍चों की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

बता दें कि आज रेलवे ट्रैक पर मिली लाश के बाद से जीआरपी लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सा‍थ ही बच्‍चों की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट से यह भी पता लगाया जाएगा कि बच्‍चों की हत्‍या की गई है या मौत हुई है। हालांकि बच्‍चों के शोषण की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।