पूर्व विकेट कीपर ने सेलेक्टर्स पर लगाया गंभीर आरोप, कहा ‘वर्ल्ड कप में अनुष्का शर्मा की चाय का कप उठा रहे थे चयनकर्ता’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल 81 साल के विकेट कीपर फारुख इंजीनियर ने कहा है कि ये लोग वर्ल्ड कप 2019 के दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए चाय का कप उठाने का काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए। फारुख का कहना है कि दिलीप वेंगसरकर जैसे पूर्व खिलाड़ी को चयन समिति का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फारुख ने बताया कि मौजूदा चयन समिति के पास जिस तरह का अनुभव होना चाहिए वैसा अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो चयन समिति है वो मिकी माउस चयन समिति है। उन्होंने सेलेक्टर्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां पर विराट कोहली का बड़ा प्रभाव है, लेकिन सिर्फ 10-12 टेस्ट मैच खेलने वाले सेलेक्टर्स कैसे क्वालीफाइड हुए। उन्होंने बताया कि विश्व कप के दौरान मैं एक सेलेक्टर से मिला जिसे में जानता तक नहीं था। उन्होंने भारतीय टीम का ब्लेजर पहन रखा था और मैंने उससे पूछा कि तुम कौन हो। उसने मुझे बताया मैं टीम इंडिया का सेलेक्टर हूं। ये सभी यहां पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा की चाय का कप उठाने का काम कर रहे थे।

सौरव गांगुली के बारे में कहा –
फारुख ने बीसीसीआइ के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली के बारे में कहा कि वो एक साहसिक कप्तान थे जो हमेशा साहस भरे फैसले करते थे। मुझे पूरी उम्मीद है कि अध्यक्ष के तौर पर भी वो ऐसे साहसिक फैसले लेंगे जो भारतीय क्रिकेट के हित में हो। फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए कुल 46 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 2611 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाए थे।