महाराष्ट्र के वर्धा जिले के आर्वी में कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर से हफ्ता मांगने के मामले में शिवसेना का पूर्व जिला प्रमुख गिरफ्तार 

 

आर्वी (वर्धा ), 1 जून : देउरवाड़ा से आर्वी इस हाई-वे का काम इंफ्रास्ट्रचर कंपनी दवारा किया जा रहा है।  इस काम के लिए सुपरवाइजर से हफ्ता मांगने के मामले में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख नीलेश देशमुख को सोमवार को साढ़े तीन बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

कंपनी के सड़क निर्माण का कार्य करने वाले सुपरवाइजर अनिकेत नंदकिशोर वसु (वलगांव ) को जान से मारने की धमकी व हफ्ता मांगने के मामले में आर्वी पुलिस स्टेशन में अनिकेत वसु ने शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख नीलेश देशमुख को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंफ्रास्ट्रचर कंपनी के सुपरवाइजर अनिकेत वसु
देउरवाड़ा-आर्वी का सड़क का काम करा रहे थे।  इसी दौरान नीलेश देशमुख अपनी गाड़ी से वहां पहुंचा और काम बंद करवा दिया।  उसने कहा कि जब तक मुझे पैसे नहीं देते हो तब तक काम शुरू नहीं करने दूंगा।  शिकायत में कहा गया है कि अनिकेत के मालिक और अनिकेत के साथ अश्लील गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
30 मई को खुद नीलेश देशमुख अपने  चार पांच लोगों को साथ लेकर आया और
देउरवाड़ा से आर्वी के बीच बन रही सड़क का काम बंद करा दिया और कहा कि जब तक पैसे नहीं देते हो काम नहीं करने दूंगा।  आर्वी पुलिस स्टेशन में नीलेश देखमुख के खिलाफ धारा 341 और 384 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।  यह जानकारी जांच पुलिस इंस्पेक्टर संजय गायकवाड़ ने दी है।