सगे साले को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पूर्व सांसद संजय काकड़े और उनकी पत्नी गिरफ्तार, कोर्ट ने दी जमानतरू; संजय काकड़े ने कहा- पारिवारिक विवाद

पुणे, 5 नवंबर : सगे साले को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पूर्व सांसद संजय काकड़े और उनकी पत्नी को चतुःश्रृंगी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है. इस बीच पूर्व सांसद संजय काकड़े ने कहा है कि यह पारिवारिक विवाद है.

इस मामले में चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में संजय काकड़े और उनकी पत्नी उषा काकड़े के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इस मामले में उषा के भाई युवराज ढमाले (उम्र 40 वर्ष, नि. धनकवड़ी ) ने केस दर्ज कराया है.

युवराज ढमाले कई वर्षों से संजय काकड़े के बिजनेस पार्टनर थे. दोनों में बाद में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद अगस्त 2018 में संजय काकड़े ने युवराज ढमाले को घर बुलाकर जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले मेंं युवराज ढमाले ने शिकायत दर्ज कराई थी.

गुरुवार को चतुःश्रृंगी पुलिस ने संजय काकड़े और उनकी पत्नी उषा काकड़े को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जहां कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी है. इस मामले में गुरुवार को कोर्ट में चार्जशीट भी फाइल की गई. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शेवाले ने बताया कि दोनोेंं को गिरफ्तार कर चार्जशीट के साथ कोर्ट में पेश किया गया था.

यह पारिवारिक विवाद

इस मामले में मीडिया से ात करते हुए संजय काकड़े ने कहा कि यह पारिवारिक विवाद है. दो वर्ष पहले धमकी देने की शिकायत अ की गई है. इन दो वर्षों में शिकायतकर्ता के साथ मेरी और पत्नी के साथ बातचीत भी शुरू हो गई. इसके बाद भी आरोप लगाया इस पर आश्चर्य होता है. फिलहाल मामला कोर्ट में है. कोर्ट में दोनों से 10-10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई.