पाक सेना के पूर्व प्रवक्ता आसिफ गफूर कार ऑक्सिडेंट में घायल, हालत नाजुक 

इस्लामाबाद, 6 फरवरी – पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तानी सेना के पूर्व प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह दुर्घटना बुधवार की सुबह पाकिस्तान के सरगोधा में हुआ. कार में सवार गफूर और उनकी पत्नी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें सऊदी अरब भेज दिया गया है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता व आईएसपीआर डीजी के पद पर गफूर का 31 जनवरी को आखिरी दिन था. गफूर का ट्रांसफर 40वें इन्फेंट्री डिवीजन में जीओसी पद पर किया गया है.
आप जंग शुरू करोगे हम खत्म करेंगे 
अपनी विदाई से पहले गफूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का जवाब दिया था जिसमे नरेंद्र मोदी ने कहा था की जंग की स्थिति में पाकिस्तान सात से 10 दिन से ज्यादा नहीं टिक पायेगा। गफूर ने कहा, मैं उनसे कहना चाहुंगा पाकिस्तानी सेना हमेशा उन्हें आश्चर्य में डालती रहेगी। उन्होंने कहा दुनिया की कोई भी ताकत किसी एकजुट राष्ट्र को नहीं हरा सकती है. भारत किसी भी दुःसाहस से दूर ही रहे. मैं कह चूका हूं आप जंग शुरू करोगे हम खत्म करेंगे।
गफूर ने भारत पर 10 सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही थी
उन्होंने भारत पर 10 सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी दी थी. वह पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद के साथ लंदन के दौरे पर थे. यही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक की हिमाकत करता है तो उसे प्रतिक्रिया में 10 सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा।
जो हमारे खिलाफ किसी भी तरह की साजिश करने की सोच रहा है उन्हें पाकिस्तान की क्षमताओं को लेकर दिमाग में कोई भ्रम नहीं रखना चाहिए।